
MP News: लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हवलदार को रंगे हाथों पकड़ा...
छतरपुर: MP News: छतरपुर जिले के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट ऑफिस में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हवलदार सुरेंद्र कुमार राय को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
MP News: क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, आधार कार्ड बनाने वाले फरियादी मनीष तिवारी से समान रखने के नाम पर हर महीने 6000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। पैसे न देने पर समान बाहर फेंकने की धमकी दी जा रही थी।
हवलदार पहले ही 1000 रुपये ले चुका था और जब आज वह 5000 रुपये लेते हुए लोकायुक्त इंस्पेक्टर अभिषेक जैन की टीम के हत्थे चढ़ा, तो उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
MP News: पहले भी लेता था रिश्वत
फरियादी मनीष तिवारी के अनुसार, यह हवलदार पहले 3000 रुपये लेता था, लेकिन अब हर महीने 6000 रुपये मांगने लगा था। लगातार हो रही इस मांग से परेशान होकर मनीष ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत कर दी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
जांच जारी
लोकायुक्त की टीम आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है और आगे की जांच जारी है।