
MP News
MP News : मुरैना। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामले में मुरैना जिले के पोरसा जनपद पंचायत में कार्यरत बाबू सतीश गोले को अपने ही विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। खबर लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी थी।
MP News : जानकारी के अनुसार, बाबू सतीश गोले ने जून 2025 में सेवानिवृत्त हुए सहायक लेखाधिकारी तेजनारायण नवरिया से उनके अर्जित अवकाशों के भुगतान के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित कर्मचारी ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सतीश गोले को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
MP News : तेजनारायण ने बताया कि रिश्वत की मांग की गई कुल राशि में से 10 हजार रुपये वह पहले ही आरोपी बाबू को दे चुके थे। दूसरी किस्त के 20 हजार रुपये लेते समय लोकायुक्त की टीम ने सतीश को धर दबोचा। इस मामले में पोरसा थाने में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।