
MP News
MP News : सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में लोकायुक्त पुलिस ने केवलारी थाना में तैनात प्रधान आरक्षक मनीष पटवा को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता से एफआईआर दर्ज करने के एवज में कुल 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
MP News : सूत्रों के अनुसार, आरोपी प्रधान आरक्षक ने पहले 25 हजार रुपये वसूल लिए थे। मंगलवार को दूसरी किश्त के रूप में 75 हजार रुपये लेते समय लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
MP News : लोकायुक्त जबलपुर की पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने बताया कि नगर परिषद केवलारी ने सीसी रोड और नाली निर्माण का ठेका नितिन पाटकर को दिया था। इसके बाद ठेकेदार ने राय कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक राहुल राय को कार्य सौंपा। कार्य में धोखाधड़ी होने पर राहुल राय ने केवलारी थाना में शिकायत दर्ज कराई।
MP News : शिकायत में कहा गया कि प्रधान आरक्षक मनीष पटवा ने ठेकेदार से एफआईआर दर्ज करने के एवज में रिश्वत के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की। शिकायत के सत्यापन पर यह मामला सही पाया गया।
MP News : लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मनीष पटवा के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ और गहन जांच शुरू कर दी है।