
MP News: शराब की दुकानें होंगी बंद, सरकार खोलेगी दूध की दुकानें - मुख्यमंत्री मोहन यादव...
सनावद: MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। अब प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद कर, दूध की दुकानें खोली जाएंगी और दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सरकारी अनुदान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा यात्रा के समापन समारोह के दौरान की, जिसमें उन्होंने नर्मदा संरक्षण और गौ पालन पर जोर दिया।
MP News: दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा का हुआ समापन
सनावद में दादा गुरु की तीसरी नर्मदा परिक्रमा का समापन एक दिव्य और अद्भुत क्षण बन गया। दादा गुरु पिछले 5 वर्षों से नर्मदा जल पर रहकर तपस्या कर रहे हैं और मां नर्मदा के संवर्धन व संरक्षण के लिए निरंतर कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस मौके पर नर्मदा पूजन, अभिषेक और आरती की।
MP News: मुख्यमंत्री ने कहा:
“दादा गुरु के प्रयासों से प्रदेश सरकार को नर्मदा संरक्षण के लिए बहुत कुछ सीखने को मिला है। अब प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद कर, दूध उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे किसानों को भी आर्थिक लाभ होगा और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।”
MP News: नर्मदा संरक्षण और ओंकारेश्वर लोक का निर्माण
धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने नर्मदा परिक्रमा यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि ओंकारेश्वर लोक निर्माण के लिए मंत्री परिषद की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।
MP News: दादा गुरु ने अपने संबोधन में कहा:
“मां नर्मदा हमें जीवन देती हैं। गौ पालन प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए, क्योंकि यह कई बीमारियों का इलाज है और हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है।”
MP News: श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
इस भव्य समापन यात्रा में मुख्यमंत्री यादव, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, मांधाता विधायक नारायण पटेल और खंडवा महापौर अमृता यादव समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। दादा गुरु के मार्गदर्शन में करीब 200 से अधिक नर्मदा परिक्रमा यात्रियों ने ओंकारेश्वर ममलेश्वर में नर्मदा पूजन और अभिषेक किया। इस ऐतिहासिक क्षण ने श्रद्धालुओं के मन में भक्ति और नर्मदा संरक्षण के प्रति नई चेतना जगा दी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.