MP News
MP News : मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में सरकारी स्वामित्व वाली MPPKVVCL (पूर्व क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड) ने नागरिकों को बिजली चोरी और अन्य अनियमितताओं की सूचना देने पर नगद इनाम देने का अभिनव अभियान चलाया है। बीते 100 दिनों में इस योजना के तहत तीन हजार से अधिक लोगों को कुल साढ़े 15 लाख रुपए से ज्यादा का इनाम वितरित किया गया है।
MP News : कंपनी के अनुसार, यह योजना इतनी सरल बनाई गई है कि जानकारी देने वाले नागरिकों को बिजली दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ते। इसके माध्यम से कंपनी अब तक गड़बड़ी करने वाले उपभोक्ताओं से 23 लाख रुपए से अधिक का अतिरिक्त राजस्व भी वसूल कर चुकी है। वहीं, जिन इलाकों से शिकायतें मिली हैं, वहां कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई और उन पर जुर्माने लगाए गए।
MP News : इस योजना के तहत नागरिक अपने पड़ोसी या अन्य व्यक्तियों की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जो बिजली चोरी या अन्य तरीकों से कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे हों। शिकायतकर्ताओं की पहचान विभाग द्वारा पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाती है। इस सुविधा को सुलभ बनाने के लिए कंपनी ने 100 दिन पहले ‘V-Mitra’ ऐप लॉन्च किया था, जिसके माध्यम से अब तक 30,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं।
MP News : कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी पंकज स्वामी ने बताया कि प्राप्त शिकायतों में से 17,200 मामलों में कार्रवाई की गई। जांच में 3,850 मामले सही पाए गए और इन स्थानों पर ग्राहकों द्वारा विभिन्न अनियमितताएं की जा रही थीं। इनमें 3,150 मामलों के लिए सूचना देने वालों को कुल 15.5 लाख रुपए से अधिक सीधे उनके बैंक खातों में जमा कर दिए गए।
MP News : MP सरकार की यह पहल नागरिकों को सक्रिय भागीदारी का अवसर देने के साथ-साथ बिजली चोरी और अन्य अनियमितताओं पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






