
MP NEWS
MP NEWS: नर्मदापुरम: जिले और आसपास के क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार सुबह से बादल गरज रहे हैं, जिसके चलते तवा डैम के 3 गेट 3-3 फीट खोलकर 14,514 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। शनिवार को स्थिति को देखते हुए 7 गेट 10 फीट तक खोलकर 55,000 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में रिलीज किया गया। यह पहली बार है जब तवा डैम के 7 गेट खोले गए हैं।
MP NEWS: कलेक्टर सोनिया मीणा ने नागरिकों से नर्मदा और तवा नदी के किनारों पर न जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बांध का जलस्तर 1159.40 फीट है और लगातार बारिश के कारण जलस्तर को संतुलित करने के लिए गेट खोले गए हैं। लोगों से बच्चों, बुजुर्गों और पशुओं को नदी किनारे न ले जाने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
MP NEWS: 1 जून से 25 जुलाई तक जिले में औसतन 672.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। पचमढ़ी में 47.4 मिमी, बनखेड़ी में 22.4 मिमी, सोहागपुर में 12.0 मिमी बारिश हुई। जलाशयों का वर्तमान जलस्तर: सेठानी घाट 940.00 फीट, तवा जलाशय 1159.20 फीट, बरगी जलाशय 419.15 मीटर और बारना जलाशय 346.20 मीटर है। प्रशासन ने अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.