MP News
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश में लगभग दो दशक बाद फिर से सरकारी बस सेवा शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि नई सार्वजनिक परिवहन प्रणाली ‘जनबस’ नाम से अगले वर्ष 2026 में लॉन्च की जाएगी, जिसकी शुरुआत इंदौर से होगी। यह कदम प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।
MP News : परिवहन विभाग के अनुसार, पहले चरण में करीब 10,000 बसें 25 जिलों के 6,000 से अधिक रूटों पर चलाई जाएंगी। योजना के अनुसार, अप्रैल 2027 तक यह सेवा प्रदेश के सभी संभागों और जिलों तक विस्तार कर दी जाएगी।
MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की इस महत्वाकांक्षी पहल का उद्देश्य ग्रामीण, दुर्गम और आदिवासी क्षेत्रों को जिला मुख्यालयों और बड़े शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है। सरकार का मानना है कि मजबूत परिवहन नेटवर्क से गांव-गांव तक आवागमन आसान होगा और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बड़ा लाभ मिलेगा।
MP News : इस नई व्यवस्था के लिए पुराने मध्यप्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम (MPSRTC) की जगह एक नई कंपनी “यात्री परिवहन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड” का गठन किया गया है, जो बस सेवा का संचालन संभालेगी। मॉनिटरिंग और कंट्रोल सरकार के हाथ में रहेगा, जबकि बसों के वास्तविक संचालन की जिम्मेदारी निजी ऑपरेटरों को दी जाएगी।
MP News : सरकार का दावा है कि ‘जनबस’ सेवा यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और नियमित यात्रा उपलब्ध कराएगी और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति देगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






