MP News : बुधनी (सीहोर)। मध्य प्रदेश के बुधनी में सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। घर की रसोई में चाय बनाने गया युवक गैस टंकी में हुए जोरदार विस्फोट की चपेट में आ गया। धमाका इतना तेज था कि घर का सामान बिखर गया और आसपास के लोग दहशत में आ गए।
MP News : जानकारी के अनुसार, बुधनी ओवरब्रिज के पास रहने वाले 40 वर्षीय राजू लोचकर सुबह अपने घर में चाय बना रहे थे। इसी दौरान गैस टंकी बदलते वक्त वह सही तरह से फिट नहीं हो पाई, जिससे कमरे में गैस भर गई। जैसे ही राजू ने लाइटर जलाया, तेज धमाका हुआ और आग की लपटों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
MP News : विस्फोट में राजू लोचकर बुरी तरह झुलस गए। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल मधुबन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
MP News : घटना की सूचना मिलते ही बुधनी पुलिस और एसडीओपी रवि शर्मा मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह गैस लीकेज बताई जा रही है। एसडीओपी ने बताया कि घायल के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
