
MP News
MP News : जबलपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप की लत ने एक युवक को ठगी के रास्ते पर धकेल दिया। जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में एक युवक ने ‘एविएटर’ नामक गेमिंग एप में पैसे हारने के बाद व्यापारी से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
MP News : व्यापारी से ठगी का मामला
रांझी निवासी मंजीत किशोर सोनकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी दिवाकर परिहार ने उनके ऑनलाइन कियोस्क पर पहुंचकर ‘एविएटर’ गेमिंग एप में पैसे ट्रांसफर करने का बहाना बनाया। आरोपी ने ऑनलाइन माध्यम से 60 हजार रुपये का ट्रांसफर करवाया, लेकिन जब सोनकर ने इसके बदले नकद राशि की मांग की तो वह बहाने बनाकर मौके से फरार हो गया।
MP News : पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
सोनकर की शिकायत पर रांझी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दिवाकर परिहार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ‘एविएटर’ गेमिंग एप की लत में फंसकर भारी रकम हार चुका था। पैसे की कमी को पूरा करने के लिए उसने ठगी का रास्ता चुना।
MP News : पहले भी कर चुका है ठगी
रांझी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने अमखेरा क्षेत्र में भी एक अन्य व्यापारी के साथ इसी तरह की ठगी की थी। पुलिस अब आरोपी से अन्य संभावित ठगी के मामलों की जांच कर रही है।