
MP News:
MP News: भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह में नशे और अपराध के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन मछली’ के तहत भोपाल में ड्रग्स तस्करी और अवैध गतिविधियों में लिप्त ‘मछली परिवार’ पर बिना नाम लिए जोरदार प्रहार किया। सीएम ने कहा, “कोई कितना भी रसूखदार हो, कितना बड़ा कारोबारी हो, या किसी से भी जुड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने भोपाल पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए नशा मुक्ति को सामाजिक आंदोलन बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
MP News: नशा मुक्ति समारोह में शपथ और पुरस्कार
सीएम डॉ. मोहन यादव ने समारोह में 2023-24 के विवेकानंद नशा मुक्ति पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और समाज से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने नशे के विभिन्न रूपों पर चिंता जताते हुए कहा, “आजकल लोग सिगरेट, कागज जलाकर, यहां तक कि पंचर बनाने वाले सॉल्यूशन जैसे पदार्थों का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह समाज के लिए गंभीर खतरा है। हमें मिलकर इसे खत्म करना होगा।”
MP News: ‘ऑपरेशन मछली’ पर सीएम का सख्त बयान
मुख्यमंत्री ने भोपाल में ड्रग्स तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मछली’ की तारीफ की। उन्होंने कहा, “भोपाल पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई की है। हर गली-नाके पर पुलिस तैनात थी, और मछली परिवार के 100 करोड़ रुपये के अवैध साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया गया।” सीएम ने स्पष्ट किया कि चाहे कोई कितना भी प्रभावशाली हो, प्रशासन और पुलिस किसी को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, “इस तरह की कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी, ताकि अपराध और नशे का नेटवर्क पूरी तरह खत्म हो।”
MP News: मछली परिवार पर कार्रवाई
‘ऑपरेशन मछली’ के तहत भोपाल पुलिस ने मछली परिवार के प्रमुख सदस्यों, यासीन अहमद उर्फ यासीन मछली और उनके चाचा शाहवर अहमद को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास से एमडी ड्रग्स, अवैध हथियार, और आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए। जांच में खुलासा हुआ कि मछली परिवार ड्रग्स तस्करी, यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग, और अवैध जमीन कब्जे में लिप्त था। परिवार की 100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियों, जैसे फार्महाउस, मैरिज हॉल, और वेयरहाउस, पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया।
MP News: राजनीतिक कनेक्शन और विवाद
इस मामले ने तब और तूल पकड़ा जब यह सामने आया कि यासीन अहमद के पिता शफीक मछली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य थे। मामले के उजागर होने के बाद शफीक को इस्तीफा देना पड़ा। विपक्षी कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाते हुए मध्य प्रदेश को “ड्रग्स कैपिटल” करार दिया और सीएम मोहन यादव के इस्तीफे की मांग की।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.