
MP News
MP News : जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक शातिर ठग ने खुद को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताकर एक महिला से नौकरी के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी कर ली। शिकायत के आधार पर मदनमहल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
MP News : ठग ने दिया रेलवे में नौकरी का लालच
स्नेहनगर एक्सटेंशन कॉलोनी की रहने वाली माधुरी देशपांडे ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने फोन पर खुद को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताया और उनकी बेटी को रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा किया। ठग ने विश्वास जीतने के बाद माधुरी से अलग-अलग बैंक खातों में 3 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए।
MP News : रकम वापस मांगने पर दी धमकी
जब तय समय में नौकरी नहीं लगी, तो माधुरी ने ठग से अपनी रकम वापस मांगी। इस पर ठग ने न केवल रकम लौटाने से इनकार किया, बल्कि और अधिक पैसे की मांग करते हुए महिला को धमकाना शुरू कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया है।