
MP News : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे VIP इलाकों को भी नहीं बख्श रहे। शहर के रेसकोर्स रोड क्षेत्र, जो प्रशासनिक अधिकारियों, मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष के बंगलों के लिए जाना जाता है, में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के सरकारी बंगले (नंबर 35) में चोरों ने सेंध लगाकर न केवल चांदी की मूर्तियां बल्कि नल की टोंटियां तक चुरा लीं।
MP News : पड़ाव थाना पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, चोरों ने बंगले से दो चांदी की छोटी मूर्तियां, 15 एल्यूमिनियम के भगोने, दो लोहे की बड़ी कड़ाही, दो गैस सिलेंडर, 50 स्टील की खाने की थालियां और कुर्सियां चुरा लीं। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने बंगले की नल की टोंटियों तक को नहीं छोड़ा। शिकायतकर्ता हंशराज भदौरिया ने बताया कि बंगला आखिरी बार 12 अगस्त को खोला गया था।
MP News : जब हाल ही में बंगले का ताला खोला गया, तो सामान बिखरा हुआ मिला और कई कीमती वस्तुएं गायब थीं। रेसकोर्स रोड क्षेत्र, जो ग्वालियर का सबसे सुरक्षित और प्रतिष्ठित इलाका माना जाता है, में इस तरह की घटना ने पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। पड़ाव थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी है।