
MP News
MP News : शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में नगर पालिका के भ्रष्टाचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नगर पालिका के दो इंजीनियरों, सतीश निगम और जितेंद्र परिहार, साथ ही शिवम कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार अर्पित शर्मा के खिलाफ सिटी कोतवाली में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वार्डों की जर्जर सड़कों पर डस्ट और जीरा गिट्टी डालने के नाम पर बिना काम किए लाखों रुपये के भुगतान का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। मामले के दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
MP News : बता दें कि मामले की शिकायत के बाद एसडीएम द्वारा जांच की गई, जिसमें बिना काम किए लाखों रुपये के भुगतान की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर रविंद्र चौधरी के निर्देश पर इंजीनियरों सतीश निगम, जितेंद्र परिहार और ठेकेदार अर्पित शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन तीनों के फरार होने से जांच में चुनौतियां बढ़ गई हैं।
MP News : नगर पालिका में भ्रष्टाचार का अड्डा-
शिवपुरी नगर पालिका में विकास कार्यों के नाम पर करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा भी इन आरोपों के घेरे में हैं। सूत्रों के अनुसार, नगर पालिका में हर काम के बदले कमीशन की प्रथा आम हो गई है। सड़क निर्माण, डस्ट और गिट्टी डालने जैसे कार्यों में बिना काम किए बिल पास करने का यह मामला भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों को उजागर करता है।
MP News : पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच-
सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।