
MP News
MP News: जबलपुर। मध्य प्रदेश के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त जगदीश प्रसाद सरवटे के जबलपुर, भोपाल और सागर स्थित ठिकानों पर दो दिन तक चली छापेमारी में 6.75 करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया है।
इस दौरान उनके पैतृक घर से एक बाघ की खाल भी बरामद की गई, जिसे वन विभाग ने जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के आधार पर की गई। सरवटे वर्तमान में सागर जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।
जांच में पाया गया कि सरवटे की वैध आय 1.57 करोड़ रुपये है, जबकि उनके पास 6.75 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति पाई गई। EOW ने जबलपुर में उनके आधिकारिक और पैतृक आवास, भोपाल में एक घर और फ्लैट, तथा सागर में आधिकारिक आवास पर तलाशी ली। जिसमें 3.17 करोड़ रुपये की कीमत की 17 अचल संपत्तियां, 8.35 लाख रुपए नकद, महंगी शराब की 56 बोतलें के अलावा सोने-चांदी के आभूषण, बैंक जमा, और बीमा योजनाओं के दस्तावेज बरामद हुए है।
जांच में सरवटे की मां और भाई के नाम पर भी कई संपत्तियां पाई गईं, जिनकी जांच जारी है। EOW ने बताया कि भोपाल के कोरलवुड स्थित फ्लैट की तलाशी कब्जाधारी की अनुपस्थिति के कारण नहीं हो सकी, जिसे सील कर दिया गया है। अन्य संपत्तियों, जैसे बैंक लॉकर और निवेश, की जांच भी जारी है।