MP News: भोपाल-गुवाहाटी के बीच जल्द शुरू होगी सीधी फ्लाइट, अब एक दिन में होंगे मां कामाख्या के दर्शन...
MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हर साल हजारों लोग 51 शक्तिपीठों में से एक मां कामाख्या के दर्शन के लिए जाते हैं। ट्रेन से गुवाहाटी तक पहुंचने में 35 घंटे से भी ज्यादा का समय लगता है, लेकिन अब ये समय घटकर कुछ घंटों का होने वाला है। दोनों शहरों के बीच जल्द ही सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है। अब श्रद्धालु मां कामाख्या के दर्शन एक दिन में कर सकेंगे।
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 4 और 5 अक्टूबर को असम दौरे पर थे। उन्होंने गुवाहाटी में निवेशकों और उद्योगपतियों से मुलाकात की। निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। सीएम मोहन यादव ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात की और दोनों राज्यों में टूरिज्म और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अब सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है।
MP News: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान शुरू होगी। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके सीएम ने लिखा कि भोपाल से गुवाहाटी तक सीधी विमान सेवा शुरू करने तथा दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने पर भी सार्थक चर्चा हुई है। राजा भोज एयरपोर्ट को विंटर शेड्यूल के जरिए 12 शहरों के लिए सीधी उड़ान मिलेगी
MP News: बता दें कि भोपाल से गुवाहाटी के लिए अभी दो ही सीधी ट्रेन चलती है। रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन है, जिससे गुवाहाटी तक जाने में 34 घंटे 40 मिनट का समय लगता है। वहीं डॉ. आंबेडकरनगर-कामाख्या वीकली एक्सप्रेस 42 घंटे 10 मिनट का समय लेती है। दोनों ट्रेन भोपाल से सप्ताह में एक दिन गुरुवार को रवाना होती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






