
MP News
MP News : शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में किसानों को हिरण और नीलगायों से हो रहे फसल नुकसान से मुक्ति दिलाने के लिए वन विभाग 15 अक्टूबर 2025 से विशेष वन्यजीव रेस्क्यू अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान में दक्षिण अफ्रीका की विशेषज्ञ टीम हेलिकॉप्टर की मदद से इन जानवरों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ेगी। जिले के अकोदिया और पोलायकलां क्षेत्र में चलने वाले इस अभियान से किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
MP News : किसानों की लंबी मांग पर अमल
जिले में हिरण और नीलगायों की बढ़ती संख्या से किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। झुंडों में घूमने वाले ये जानवर खेतों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था और विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने विधानसभा में मुद्दा उठाया। पोलायकलां में आयोजित एक सभा के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को समस्या से अवगत कराया। सीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए अभियान को हरी झंडी दे दी। वन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।
MP News : अफ्रीकी टीम का हेलिकॉप्टर अभियान
दक्षिण अफ्रीका की विशेषज्ञ टीम 14 अक्टूबर को क्षेत्र के लिए रवाना होगी और 15 अक्टूबर से पोलायकलां के गांवों में कार्य शुरू करेगी। शुरुआती चरण में इमलीखेड़ा, भानियाखेड़ी, डुंगलाय, उमरसिंघी और अरनियाकला जैसे पांच गांवों को कवर किया जाएगा। टीम हेलिकॉप्टर से हिरण और नीलगायों को पकड़कर वन्यजीव अभयारण्यों में स्थानांतरित करेगी। यह तकनीक इन जानवरों को बिना नुकसान पहुंचाए रेस्क्यू करने में प्रभावी मानी जाती है।
MP News : सहयोग की अपील
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे वन विभाग और अफ्रीकी टीम का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा, “जहां भी हिरण या नीलगायों का झुंड दिखे, तुरंत अधिकारियों को फोन पर सूचना दें। इससे अभियान की सफलता सुनिश्चित होगी।” वन विभाग ने भी किसानों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई है।