
MP News: एम्स भोपाल के डॉक्टर की जान बचाने के लिए CM मोहन यादव ने भेजी एयर एंबुलेंस...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
MP News: एम्स भोपाल के डॉक्टर की जान बचाने के लिए CM मोहन यादव ने भेजी एयर एंबुलेंस...
भोपाल: MP News: एम्स भोपाल के प्राध्यापक प्रो. (डॉ.) जेपी शर्मा को गंभीर स्थिति में हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए भोपाल से चेन्नई ले जाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस आपात स्थिति में तत्काल एयर एंबुलेंस का इंतजाम कर डॉक्टर शर्मा को समय रहते उपचार दिलाने की पहल की।
डॉ. शर्मा कन्जेस्टिव कॉर्डियक फेलियर (Congestive Cardiac Failure) से पीड़ित हैं, जिसमें हार्ट ट्रांसप्लांट ही अंतिम विकल्प बचा था। मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने ‘पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ के जरिए उन्हें फौरन चेन्नई भेजने के निर्देश दिए।
MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए कहा, “डॉ. शर्मा की स्थिति संज्ञान में आते ही, मैंने तत्काल प्रभाव से उन्हें भोपाल से चेन्नई ले जाने हेतु ‘पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। हम प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की सेवा के लिए तत्पर हैं और मुझे संतोष है कि ‘पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ ऐसी गंभीर स्थितियों में देवदूत सिद्ध हो रही है, गंभीर मरीजों के लिए संकट मोचक बन रही है। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि डॉ. शर्मा को शीघ्र उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
मुख्यमंत्री की इस त्वरित पहल से न सिर्फ डॉ. शर्मा को समय रहते जरूरी चिकित्सा मिल सकी, बल्कि प्रदेश में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की तत्परता और संवेदनशीलता का भी परिचय मिला।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.