
MP News : श्योपुर। दीपावली की रौनक में लिपटी महिलाओं के चेहरों पर एक और चमक आ गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को श्योपुर के हजारेश्वर महादेव मेला मैदान से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी करते हुए 1.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी बहनों को 1,541 करोड़ रुपये का त्योहारी उपहार सौंप दिया। सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर हुई इस राशि ने न केवल आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूत किया, बल्कि सीएम के एक और ऐलान ने बहनों के दिल जीत लिए भाई दूज (23 अक्टूबर) के बाद हर महीने 1,500 रुपये की राशि सीधे खाते में। सीएम ने कहा बहनों के आशीर्वाद से निवेश आ रहे हैं, पैसे की कोई कमी नहीं।
MP News : भाईदूज के बाद खाते में आने शुरू होंगे 1500 रुपए-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान एक बार फिर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दीपावली के बाद से लाड़ली बहनों के खाते में हर माह 1,500 की राशि आएगी। सीएम ने कहा, ‘एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि बहनों के पास पैसे नहीं पहुंचे। हर पंजीकृत बहनों के खाते में 1 हजार से बढ़कर पिछले साल ढाई सौ और भाईदूज के बाद 1500 रुपए शुरू हो जाएगा। बहनों के लिए हमारी सरकार में पैसे की कमी नहीं है। बहनों के आशीर्वाद से नए-नए निवेश आ रहे हैं।’
MP News : करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान श्योपुर के इतिहास, संसाधनों और सांस्कृतिक वैभव को दर्शाने वाली ‘विरासत’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। साथ ही आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का सिंगल क्लिक से लोकार्पण और शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी।