
MP News
MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
सीएम यादव ने कहा, “मध्यप्रदेश का हेल्थ मॉडल आज देशभर में मिसाल बनता जा रहा है। सरकारी अस्पतालों को हम अत्याधुनिक तकनीकों से लैस कर रहे हैं, ताकि हर वर्ग को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। राजधानी भोपाल को हेल्थ फैसिलिटी हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।”
उन्होंने बताया कि संकट की घड़ी में सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी जांचें जीवन रक्षक साबित होती हैं, और अब ये सुविधाएं आम लोगों को सरकारी अस्पतालों में भी मिल सकेंगी।
MP News : 40 से अधिक मेडिकल कॉलेज और नई योजना का लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में इस समय 40 से अधिक मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जो राज्य सरकार की हेल्थ सेक्टर के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। पहली बार देश में ऐसा मॉडल मध्यप्रदेश ने पेश किया है, जिसमें मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अस्पतालों को सिर्फ एक रुपये में 25 एकड़ भूमि दी जा रही है। इस योजना के तहत चार मेडिकल कॉलेजों को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही उनका लोकार्पण भी किया जाएगा।
MP News : राहगीर योजना: घायल की मदद करने वालों को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री ने आमजन से ‘राहगीर योजना’ में भाग लेने की अपील भी की। उन्होंने कहा, “यदि कोई नागरिक सड़क पर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है, तो राज्य सरकार उसे सम्मानस्वरूप 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है।” इस योजना का उद्देश्य घायलों को समय पर इलाज दिलवाना और मददगार नागरिकों को प्रोत्साहित करना है।