MP News
MP News : इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को देपालपुर विधानसभा के गौतमपुरा में आयोजित विशाल जनसभा में 1 लाख 34 हजार किसानों के खातों में सोयाबीन भावांतर योजना के तहत 249 करोड़ रुपये की राशि एक क्लिक से अंतरित की। इससे पहले सीएम का गौतमपुरा में भव्य रोड शो हुआ और कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से हुई। मंच पर प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट और एंदल सिंह कंसाना भी मौजूद रहे।
MP News : सीएम ने मालवा की धरती को गौतम ऋषि का आशीर्वाद बताते हुए कहा, भगवान ने जब भाग्य लिखा तो मालवी लोगों के लिए माल ही माल लिखा। इंदौर का कोई जवाब नहीं। कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, आपके तालियों की आवाज कांग्रेस की धड़कन बंद कर देती है। 55 साल राज किया, लेकिन गेहूं का भाव 400 से ऊपर कभी नहीं बढ़ाया। हम 2600 रुपये में खरीद रहे हैं। लाडली बहना योजना को चुनावी जुमला बताने वाले अब देखें – राशि बढ़कर 3000 तक पहुंचने वाली है।
MP News : किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए सीएम ने कहा कि सोयाबीन पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 500 रुपये बढ़ाया जाएगा। एक-एक खेत तक पानी पहुंचाने का संकल्प दोहराया और 745 करोड़ की लागत से इंदौर-देपालपुर फोरलेन बनाने का ऐलान किया। इसके अलावा गौतमपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में सीएम ने 1 दिसंबर को पूरे प्रदेश में धूमधाम से गीता जयंती मनाने और अयोध्या में रामलला के दर्शन का जिक्र कर भावुक माहौल बनाया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






