
MP News
MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी बार-बार भारतीय लोकतंत्र की मर्यादा और परंपराओं का उल्लंघन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री यादव ने कहा, “राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए विवादित बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। जिस भाषा और अंदाज में वे बोलते हैं, वह उनकी प्रतिष्ठा ही नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति और मूल्यों के भी विरुद्ध है।”
MP News: जूते पहनकर पुष्पांजलि देना भारतीय संस्कार के विपरीत
मोहन यादव ने राहुल गांधी के उस कृत्य पर भी नाराजगी जाहिर की, जिसमें वे जूते पहनकर पुष्पांजलि अर्पित करते दिखे थे। उन्होंने इसे भारतीय परंपरा के खिलाफ बताते हुए कहा कि “पुष्पांजलि से पूर्व जूते उतारना हमारी संस्कृति का हिस्सा है, लेकिन राहुल गांधी बार-बार इन मर्यादाओं का अपमान करते हैं।”
MP News: कांग्रेस को कहां लेकर जाएंगे राहुल
सीएम यादव ने सवाल उठाया कि “आखिर राहुल गांधी कब परिपक्व होंगे?” उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पुनर्गठित करने के बजाय, उनके ऐसे बयानों से पार्टी की छवि और कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि “जिस तरह उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के संदर्भ में बयान दिया, वह न केवल अपरिपक्वता को दर्शाता है, बल्कि भारत की विदेश नीति की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है।”
MP News: देश जानता है मोदी सरकार में पाकिस्तान की हालत
सीएम यादव ने राहुल गांधी के बयानों की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई सर्जिकल स्ट्राइक्स और पाकिस्तान पर प्रभाव से करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की सैन्य और कूटनीतिक ताकत को स्वीकार करती है। उन्होंने कहा कि भारत के सांसद विश्व मंचों पर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी विपक्ष के दायित्व को समझने में असफल रहे हैं।
MP News: कटु शब्दों में निंदा, कांग्रेस मांगे माफी
मुख्यमंत्री ने अंत में दो टूक कहा कि “मैं राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान की कटु शब्दों में निंदा करता हूं और कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी से सार्वजनिक माफी की मांग करता हूं।”