
MP News
MP News : दिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश के दो दिग्गज नेताओं की दिल्ली में मुलाकात ने सियासी हलकों में चर्चा बटोर ली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने शिवराज सिंह को वैदिक घड़ी भेंट की, जिसे दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर साझा कर अपनी आत्मीयता का परिचय दिया।
MP News : यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि मध्य प्रदेश में जल्द ही निगम-मंडल में नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भी मुलाकात की थी। इन मुलाकातों को प्रदेश में संगठनात्मक और प्रशासनिक बदलावों की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है।
MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, “आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय मंत्री और आदरणीय भाई साहब श्री शिवराज सिंह चौहान जी से सौजन्य भेंट हुई। इस दौरान उन्हें वैदिक घड़ी भेंट की।” वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मुलाकात को यादगार बताते हुए लिखा, “मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से नई दिल्ली में सौजन्य भेंट हुई। यह मुलाकात बेहद सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण रही।”