
MP News
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कटारा थाना क्षेत्र के रापड़िया इलाके में देर रात एक ढाबे पर खाने के बिल को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक के पेट में तंदूर की रॉड घोंप दी गई, जो शरीर से आर-पार हो गई। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हुए, और ढाबे व आसपास की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
MP News : बिल पर बहस, थप्पड़ से भड़का तनाव
जानकारी के अनुसार, कटरा गांव के अवधनारायण और ऋतिक अपने दोस्तों के साथ रापड़िया में सेठ जी ढाबे पर खाना खाने पहुंचे। उन्होंने मटन ऑर्डर किया, जिसकी कीमत 650 रुपये बताई गई, लेकिन युवकों ने 500 रुपये देने की बात कही। इस पर ढाबा संचालक से उनकी तीखी बहस हो गई। बहस के दौरान एक युवक ने ढाबा संचालक को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
MP News : गांव से भीड़ बुलाकर ढाबे पर हमला
थप्पड़ मारने के बाद ढाबा संचालक के दो बेटों ने युवकों से मारपीट शुरू कर दी। जवाब में युवकों ने गांव में फोन कर भीड़ बुला ली। कुछ ही देर में कई लोग ढाबे पर पहुंचे और हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान किसी ने तंदूर की रॉड उठाकर दिनेश राजपूत नाम के युवक के पेट में घोंप दी। गंभीर रूप से घायल दिनेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
MP News : गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हिंसा के दौरान भीड़ ने ढाबे के बाहर और संचालक के सर्विस सेंटर में खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। पत्थरबाजी और मारपीट में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हुए। कटारा हिल्स पुलिस ने रात 9:30 बजे के आसपास मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।