
MP News : भोपाल-गुना राजमार्ग पर बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल....
भोपाल : ज़िले के भोपाल-गुना राजमार्ग (NH-46) पर आज सोमवार को दो बसों के बीच खतरनाक रेसिंग के दौरान एक बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह सामने से आ रहे ट्रक से टकराकर पलट गई। यह हादसा श्यामपुर ओवरब्रिज के पास हुआ, जिसमें बस (गाड़ी नंबर AR 06 A 8858) सवार दर्जनों यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना प्रभारी संध्या मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस और डायल 100 की सहायता से नजदीकी अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बसें रफ्तार में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में थीं और यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए लापरवाही से वाहन चला रही थीं। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना के पल कैद हो गए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।