![MP News : ओवरटेक के चक्कर में पलटी बस, 25 यात्री घायल...](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/MP-News-%E0%A4%93%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%95-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%9A%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%A1%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%9F%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A4%B2%E0%A4%9F%E0%A5%80-%E0%A4%AC%E0%A4%B8-25-%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%98%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B2.webp?fit=810%2C565&ssl=1)
MP News : ओवरटेक के चक्कर में पलटी बस, 25 यात्री घायल...
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के नर्मदापुरम मार्ग पर आशिमा मॉल के समीप उज्जैन से वाराणसी जा रही है तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस और आसपास के लोगों की सहायता से एम्स के साथ निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रमाशिव ट्रेवल्स की बस एमपी 04 जेडएफ 8568 डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसे में 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है।
MP News : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के पीछे से आ रही है क्रेटा कार एमपी 04 जेडएच 7573 अचानक कट मारकर ओवरटेक करते हुए बस के सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे वह बस के पीछे-पीछे ही चल रहे थे, तभी अचानक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने तुरंत बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को निकाला। हादसा होने के बाद क्रेटा से तीन लोग निकलकर भाग गए।
MP News : इनमें एक युवती भी थी। पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल हुए यात्रियों को नोबल अस्पताल, सागर हॉस्पिटल और एम्स में भेजा गया है। जिनमे से कुछ यात्रियों को छुट्टी दे दी गई हैं। बस जिस जगह विवाहर से टकराई वहां रोडलाईट पोल था। टक्कर इतनी भीषण थी कि लाइट पोल उखडकर 100 फिट दूर जाकर गिरा। कांच के टुकड़े हाइवे के पार सर्विस रोड तक जाकर गिरे। बस के परखच्चे 200 मीटर तक फैले हुए थे। इस बस एक्सीडेंट के वक्त बस में सवार यात्री ने बताया कि वह सीहोर से रीवा जाने के लिए बस में बैठे थे।
MP News : बस भरी हुई थी। बस में जगह न होने के कारण मैं और दो लोग ड्राइवर केबिन में बैठकर सफर कर रहे थे। तभी बहुत तेज रफ्तार में केटा कार ने ओवरटेक किया। उसे बचाने की कोशिश में बस डिवाइडर से टकरा गई। टकराने ने बाद बैलेंस बिगड़ा और 50 मीटर दूर जाकर पलट गई। बस पलटने के बाद कुछ लोग आए जिन्होंने बस के दरवाजे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। मैं देख रहा था कि बहुत सी सवारिया खून से लथपथ थीं। किसी की मौत नहीं हुई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.