
MP News : आष्टा। मध्य प्रदेश के आष्टा में इंदौर-भोपाल मार्ग पर जावर थाना क्षेत्र में दो बसों की भीषण टक्कर ने एक बड़े मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का पर्दाफाश कर दिया। हादसे के बाद सामान की आड़ में छिपाकर ले जाए जा रहे करीब 20 किलोग्राम गांजे के साथ पुलिस ने छह तस्करों को हिरासत में लिया है।
MP News : जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब दो यात्री बसें आपस में टकरा गईं, जिससे कई यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी आकाश अमलकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद बस को सीधा किया गया और यात्री अपना सामान निकाल रहे थे। इसी दौरान एक कार बस के पास रुकी, जिसमें से 5-6 लोग सामान लेने पहुंचे। पुलिस को उनके व्यवहार पर शक हुआ और जब उनके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
MP News : पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से लगभग 20 किलोग्राम गांजा जब्त किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तस्कर सामान की आड़ में गांजा सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तस्करी के इस नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।