
MP News
MP News: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में अब जर्जर सरकारी स्कूलों पर नगर निगम का बुलडोजर चलने वाला है। बारिश के मौसम में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नगर निगम पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत शहर सीमा क्षेत्र में स्थित खस्ताहाल स्कूल भवनों की पहचान कर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।
MP News: सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
कमिश्नर प्रीति यादव ने बताया कि बरसात के मौसम में कई जगहों से स्कूल भवनों की दीवार गिरने और छत टपकने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे छात्रों की जान को खतरा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने टेक्निकल एक्सपर्ट्स की एक कमेटी का गठन किया है, जो स्कूलों का फिजिकल निरीक्षण करेगी।
MP News: जर्जर स्कूल होंगे ध्वस्त
निरीक्षण के दौरान यदि कोई भवन पूरी तरह से जर्जर और खतरनाक पाया जाता है तो उसे ध्वस्त (डिमोलिश) कर दिया जाएगा। वहीं जो इमारतें मरम्मत योग्य हैं, उनमें सुधार कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही जिन स्कूलों को असुरक्षित घोषित किया जाएगा, उनमें पढ़ने वाले बच्चों को अन्य सुरक्षित स्कूलों में स्थानांतरित (रिलोकेट) किया जाएगा।
MP News: सीमित रहेगा प्रारंभिक दायरा
कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई फिलहाल नगर निगम सीमा क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूलों तक ही सीमित है। आगे चलकर आवश्यकता और स्थिति को देखते हुए इसका दायरा बढ़ाया जा सकता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.