
MP News : भाई ने बहन को दी अनूठी श्रद्धांजलि, जो बन गया समाज में एक मिसाल...
MP News : बैतूल में एक भाई ने अपनी बहन को ऐसी अनूठी श्रद्धांजलि देने की शुरुआत की जो आज समाज मे एक मिसाल बन गई है और आज देश प्रदेश के कई नामचीन कैंसर हॉस्पिटल इस सेवा से जुड़ चुके हैं । दरअसल बैतूल के एक एडव्होकेट मोहित गर्ग की बड़ी बहन मधुलिका गर्ग की साल 2011 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी । इस सदमे ने छोटे भाई मोहित को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया और मोहित ने अपनी बहन की स्मृति में हर साल महिलाओं के लिए फ्री कैंसर जांच शिविर आयोजित करने की अनूठी शुरुआत की । इस शिविर के माध्यम से अब तक 2240 महिलाओं की जांच हो चुकी है और 15 महिलाओं में कैंसर की पहचान पहले स्तर पर होने से उनकी जान बच गई और वे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं ।
MP News : मोहित गर्ग की इस पहल में जिले और प्रदेश के कई समाजसेवी खुद शामिल होते हैं । मघ्यप्रदेश और महाराष्ट्र के 10 नामचीन कैंसर हॉस्पिटल और 30 डॉक्टरों की टीम इस काम मे पूरा सहयोग कर रहे हैं । इस साल शिविर में प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए जिन्होंने समाज मे काम कर रहे इस तरह के लोगों की जमकर तारीफ की और लोगों से तम्बाखू छोड़ने की अपील भी की ।