
MP News : 'ड्रीम गर्ल' स्टाइल में एनआरआई से करोड़ों की ठगी, भाई-बहन गिरफ्तार...
MP News : इंदौर : इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक चौंकाने वाले ऑनलाइन ठगी के मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें इंदौर निवासी भाई-बहन की जोड़ी ने एक एनआरआई युवक से करोड़ों रुपये ठग लिए। यह ठगी आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की तर्ज पर की गई, जहां आरोपी युवक ने एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लड़की बनकर एनआरआई से बातचीत की और शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी की।
MP News : फिल्मी स्टाइल में रची गई ठगी की कहानी
मूल रूप से आंध्र प्रदेश निवासी एनआरआई वेंकटेश ने भारत की एक मेट्रोमोनियल साइट पर शादी के लिए प्रोफाइल बनाया था। इसी प्रोफाइल के जरिए विशाल और उसकी बहन वर्षा ने उसका नंबर हासिल किया और बातचीत शुरू की। विशाल ने एक ऐप का उपयोग कर ‘सिमरन’ नाम से लड़की की आवाज में वेंकटेश से बात करना शुरू किया। इस बातचीत के दौरान वह अलग-अलग बहानों से पैसे की मांग करता रहा, जिसे वेंकटेश ने विश्वास में आकर ट्रांसफर भी किया।
MP News : बहन वर्षा ने निभाई ‘सहयोगी सिमरन’ की भूमिका
ठगी को विश्वसनीय बनाने के लिए विशाल की बहन वर्षा ने भी कुछ बार वेंकटेश से बात की और खुद को सिमरन की बहन बताया। ठगी के इस जाल में वेंकटेश पूरी तरह उलझ गया था, लेकिन एक दिन बातचीत के दौरान विशाल की लापरवाही से फोन का कैमरा ऑन रह गया, जिससे पूरा भंडाफोड़ हो गया।
MP News : कमाई से खोल ली दुकान
वेंकटेश की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए विशाल और वर्षा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ठगी से मिले रुपयों से उन्होंने इंदौर और अहमदाबाद में कपड़ों की दुकानें खोलीं, साथ ही मकान की किस्तें और अन्य निजी खर्चों में पैसे लगाए।
MP News : और भी हो सकते हैं शिकार
पुलिस ने जब विशाल का मोबाइल खंगाला तो उसमें कई अन्य युवकों के नंबर भी मिले। पुलिस को शक है कि विशाल कई और मामलों में भी लड़की बनकर इसी तरह लोगों से ठगी करता था। पुलिस अब इन नंबरों के आधार पर अन्य पीड़ितों की तलाश और जांच में जुटी है।
1 thought on “MP News : ‘ड्रीम गर्ल’ स्टाइल में एनआरआई से करोड़ों की ठगी, भाई-बहन गिरफ्तार…”