
MP News
MP News : नरवर। मध्य प्रदेश के नरवर में महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत अनीता श्रीवास्तव को लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्ति के लिए 1.8 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में की गई।
MP News : लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई करैरा के वीरपुर निवासी शिशुपाल जाटव की शिकायत पर की। शिशुपाल ने 30 जुलाई को लोकायुक्त एसपी ग्वालियर को रिकॉर्डिंग सौंपी थी, जिसमें अनीता श्रीवास्तव ने उनकी बहन को आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्ति के लिए 1.8 लाख रुपये की मांग की थी।
MP News : बाद में सौदा 1.5 लाख रुपये में फाइनल हुआ, और पहली किस्त के रूप में 20,000 रुपये देने की बात तय हुई। लोकायुक्त की टीम ने नरवर महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाल बिछाकर अनीता को 20,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। अनीता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, और जांच जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.