
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पॉश इलाके दानिश हिल्स कॉलोनी में ब्लिंकिट कंपनी के डिलीवरी बॉयज ने शनिवार रात जमकर उत्पात मचाया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।
MP News : बता दें कि कोलार थाना क्षेत्र में 15 से 20 ब्लिंकिट डिलीवरी बॉयज ने एक कस्टमर के साथ विवाद के बाद लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान वहां मौजूद महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई और उनके कपड़े फाड़े जाने का आरोप है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कई युवक मिलकर कुछ लोगों को बुरी तरह पीट रहे हैं। इस हमले में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
MP News : घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। दानिश हिल्स के रहवासियों ने कोलार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, अब तक मारपीट की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि “सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए गए हैं, आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”