
MP News: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार...
भोपाल। MP News: शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश पर, क्राइम ब्रांच ने 15 किलो 160 ग्राम गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है।
MP News: कैसे पकड़े गए तस्कर
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमपी नगर जोन-01 स्थित यश बैंक के सामने चार व्यक्ति थैलों में गांजा लेकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया।
MP News: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
-
अर्जुन कुचबंदिया (19) निवासी हरदा
-
सूरज कुचबंदिया (35) निवासी रायसेन
-
लक्ष्मण कुचबंदिया (25) निवासी हरदा
-
नर्मदा कहार उर्फ छोटे (27) निवासी रायसेन
MP News: उड़ीसा से लाया गया था गांजा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल में बेचने की फिराक में थे। क्राइम ब्रांच ने इनके पास से 15 किलो 160 ग्राम गांजा बरामद किया है।
MP News: मामला दर्ज, जांच जारी
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत अदालत में पेश करने की तैयारी कर ली है। इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन और क्राइम ब्रांच प्रभारी अशोक मरावी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।