
MP News
MP News : भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के नकारा गांव में नागपंचमी से एक दिन पहले एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को मातम में डुबो दिया। सोमवार देर रात जहरीले सांप ने एक ही परिवार के दो मासूम भाइयों को डस लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना ने मां साधना और पूरे परिवार को गहरे सदमे में छोड़ दिया है।
MP News : जानकारी के अनुसार, नकारा गांव निवासी सतीश कुमार शाक्य की पत्नी साधना अपने दो बेटों 4 वर्षीय जितेंद्र और 2 वर्षीय प्रशांत के साथ सोमवार रात घर के अंदर बेड पर सो रही थी। रात करीब 10 बजे बड़े बेटे जितेंद्र के रोने की आवाज से साधना की नींद खुली। उसने देखा कि एक जहरीला सांप जितेंद्र के दाएं हाथ में लिपटा हुआ था और उसकी उंगली को दबाए हुए था। घबराई हुई मां ने सांप को भगाने की कोशिश की, लेकिन सांप पलंग से कूदकर छोटे बेटे प्रशांत के पैर में भी डस लिया और फिर कमरे से बाहर भाग गया।
MP News : साधना ने तुरंत शोर मचाकर पति सतीश और अन्य परिजनों को बुलाया। परिजन दोनों बच्चों को आनन-फानन में रौन के सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चों की हालत गंभीर पाई। इलाज शुरू होने से पहले ही दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।