
MP News : उज्जैन। मध्य प्रदेश के धार्मिक नगरी उज्जैन में आज बाबा महाकाल की पंचम सवारी भव्यता और श्रद्धा के साथ निकाली गई। भगवान महाकाल ने नगर भ्रमण कर भक्तों को पांच दिव्य स्वरूपों में दर्शन देकर श्रद्धालुओं को धन्य किया। सवारी की शुरुआत मंदिर के मुख्य द्वार से हुई, जहां शस्त्रबल की टुकड़ी ने बाबा को सलामी दी।
MP News : जुलूस में मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की आकर्षक झांकियां शामिल थीं, जिनमें ओरछा राजाराम लोक, सर्वसिद्धि श्री माँ बगलामुखी मंदिर, माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर और देविलोक माँ श्री बिजासन धाम सलकनपुर की झलक ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सांस्कृतिक रंग में रंगी इस यात्रा में चार जनजातीय और लोक नृत्य कलाकार दलों ने अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को और भी जीवंत बना दिया।
MP News : पालकी में चंद्रमौलेश्वर, गजराज पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नंदी रथ पर श्री उमा महेश और डोल रथ पर श्री होल्कर स्टेट के रूप में बाबा महाकाल ने भक्तों को अलौकिक दर्शन दिए। सवारी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।
MP News : शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा, जिससे श्रद्धालु बिना किसी बाधा के दर्शन और यात्रा का आनंद ले सके। पूरे उज्जैन में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला, मानो पूरी नगरी महाकाल के रंग में सराबोर हो गई हो।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.