
MP News
MP News: उज्जैन: मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने परिवार के साथ उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए। सावन मास के पावन अवसर पर उन्होंने जल द्वार से मंदिर में प्रवेश कर विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन किया। पुजारी ने जल अर्पित करवाकर पूजा संपन्न कराई। इस दौरान तोमर ने नंदी के कान में मनोकामना कही और नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का जाप किया।
MP News: मीडिया से बातचीत में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “सावन मास का पवित्र समय चल रहा है। मैं अपने परिवार और साथियों के साथ भगवान महाकाल के चरणों में नमन करने आया हूं। प्रभु से प्रार्थना है कि सभी को सद्बुद्धि और सामर्थ्य प्रदान करें, ताकि हम अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कर सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि भगवान महाकाल की कृपा सभी पर बनी रहती है। इस दौरे के दौरान उनके साथ परिवार और कुछ सहयोगी भी मौजूद थे।