
MP News: दूल्हे की गाड़ी रोक कर दूल्हे से मारपीट कर दुल्हन का किया अपहरण...
MP News: अशोकनगर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां शादी के बाद अपनी दुल्हन को लेकर घर जा रहे दूल्हे की गाड़ी को रोककर बदमाशों ने दुल्हन का अपहरण कर लिया। स्कार्पियो में सवार 6-8 बदमाशों ने नेशनल हाईवे-46 पर दूल्हे विक्रम बंजारा की गाड़ी को रोककर उस पर हमला किया। बदमाशों ने पहले गाड़ी के शीशे तोड़े, फिर दूल्हे को चाकू मारकर घायल कर दिया और मारपीट के बाद कार में बैठी दुल्हन को जबरन स्कॉर्पियो में डालकर फरार हो गए।
MP News: यह घटना मध्य प्रदेश के गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी विक्रम बंजारा की बारात 1 मार्च को अशोकनगर गई थी। रविवार सुबह करीब 8:30 बजे दुल्हन की विदाई के बाद दूल्हा उसे लेकर घर जा रहा था, लेकिन रास्ते में बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना के बाद घायल दूल्हा विक्रम किसी तरह रुठियाई चौकी पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
इस वारदात के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। यह मामला शुरुआती जांच में आपसी रंजिश और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।