MP News: सतना के एक गोदाम में लगी भीषण आग....
सतना : MP News: सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के भाटिया बेला स्थित एक गोदाम में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि गोदाम में भारी मात्रा में कैमिकल और पुराने टायर रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन आग इतनी भीषण है कि उस पर काबू पाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक देखा जा सकता है, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
MP News: फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
