
MP News:
MP News: भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के लिए प्रदेश के 10 शहरों को इंदौर की तर्ज पर विकसित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में, जो वंदे मातरम के गान के साथ शुरू हुई, मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। साथ ही, उन्होंने जन्माष्टमी के अवसर पर राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
स्वच्छता में मध्यप्रदेश का परचम
मुख्यमंत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में मध्यप्रदेश की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इंदौर ने लगातार आठवें वर्ष देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब बरकरार रखा है, जबकि भोपाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश के 338 शहरों ने ओडीएफ डबल प्लस और 24 शहरों ने वाटर प्लस का प्रमाण-पत्र हासिल किया है। उज्जैन संभाग के 66 में से 56 शहरों ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया, और 41 क्षेत्रों को स्टार रेटिंग मिली है।
जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन
डॉ. यादव ने घोषणा की कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि की पवित्रता और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ जनमानस में उत्साह का संचार करेगा।
पर्यटन क्षेत्र में नए कदम
मुख्यमंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल के प्रयासों पर प्रकाश डाला। 26-27 जुलाई को रीवा में आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में वाइल्ड लाइफ और ऑफबीट डेस्टिनेशन्स पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें 80 से अधिक प्रमुख टूर ऑपरेटर्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान रीवा और शहडोल संभाग में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। साथ ही, 15.60 करोड़ रुपये की लागत से शहडोल में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का लोकार्पण और चित्रकूट में 27 करोड़ रुपये के आध्यात्मिक विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
पीएम श्री वायुसेवा की बुकिंग अब IRCTC पर
पर्यटन को और सुगम बनाने के लिए पीएम श्री वायुसेवा की बुकिंग सुविधा अब IRCTC पोर्टल पर शुरू की गई है। इसके अलावा, डिजिटल प्रचार के लिए बारकोड एंटरटेनमेंट और क्विकी डिजिटल के साथ अनुबंध किए गए हैं।
सांस्कृतिक और कला केंद्रों का विकास
मुख्यमंत्री ने बताया कि रीवा के वेंकट भवन का संरक्षण इंदिरा गांधी कला केंद्र के माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अतिरिक्त, मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी में कला और शिल्प केंद्रों के निर्माण के लिए ग्राम सुधार समिति, एम.एम. फाउंडेशन और समर्थ संस्था के साथ समझौता पत्र (MoU) हस्ताक्षरित किए गए हैं।
मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट का आयोजन
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 11 से 13 अक्टूबर तक भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट (MPTM) का आयोजन होगा। यह आयोजन होटल मालिकों, रिसॉर्ट संचालकों, परिवहन ऑपरेटरों और ट्रैवल टूर ऑपरेटरों को अपने पर्यटन उत्पादों के प्रचार और व्यावसायिक चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इसकी तैयारियों के तहत 12-13 अगस्त को ग्वालियर और 20-21 सितंबर को इंदौर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित किए जाएंगे।
पर्यटन स्थलों का विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के प्रमुख झरनों और मंदसौर के धर्मराजेश्वर जैसे अनूठे स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने नागपंचमी के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और पचमढ़ी के नागद्वारी के प्रति मध्यप्रदेश और महाराष्ट्रवासियों की आस्था का भी उल्लेख किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.