MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा में बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश की आंगनबाड़ियों में रिक्त 19,500 पदों में से 9,948 पदों पर तत्काल भर्ती के आदेश दिए गए हैं। देश में पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया लागू करने पर सीएम ने विभाग की सराहना की। साथ ही तीन साल में कुपोषण को पूरी तरह खत्म करने के लिए फुल-प्रूफ कार्ययोजना बनाने और ब्रेस्ट फीडिंग के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
MP News : सीएम ने लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटियों के ड्राप-आउट की गहन समीक्षा करने और टेक-होम राशन व सामग्री टेंडर में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराने की चेतावनी दी। बैठक में अगले तीन सालों की महत्वाकांक्षी कार्ययोजना भी सामने आई 2026 से शहरी आंगनबाड़ियों में सेंट्रल किचन से गर्म भोजन, 9,000 नए आंगनबाड़ी भवन, 34 लाख बालिकाओं को छात्रवृत्ति और निपुण भारत आधारित शाला-पूर्व शिक्षा में बड़ा निवेश।
MP News : विभाग की उपलब्धियां भी गिनाई गईं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 9.70 लाख गर्भवती महिलाओं को 512 करोड़ से अधिक की सहायता, लाड़ली बहना योजना में 36,778 करोड़ का हस्तांतरण, 12,670 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र, झाबुआ का ‘मोटी आई’ नवाचार को पीएम उत्कृष्टता पुरस्कार और स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ देकर देश में दूसरा स्थान। सीएम ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत 1.89 लाख पौधारोपण और 8,637 बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण जैसी पहल मिसाल हैं।
MP News : डॉ. मोहन यादव सरकार ने साफ कर दिया है कि महिला सशक्तिकरण और बाल विकास अब केवल योजनाएं नहीं, बल्कि मिशन हैं जिन्हें हर हाल में परिणाम तक पहुंचाना है। कुपोषण मुक्त मध्यप्रदेश और सशक्त बेटियों का सपना अब तेजी से हकीकत बनने जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






