
MP News
MP News : सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले की पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर बहरी क्षेत्र में एक कंटेनर को पकड़ने में सफलता हासिल की गई, जिसमें चंडीगढ़ से बिहार ले जाए जा रही 690 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 82.80 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के नेतृत्व में की गई, जो अपराधियों के बीच खौफ पैदा करने वाली साबित हुई।
MP News : सीधी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर चंडीगढ़ से बिहार की ओर तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बहरी क्षेत्र में नाकेबंदी की और संदिग्ध कंटेनर को रोक लिया। तलाशी के दौरान कंटेनर से मैकडावल नंबर 1 व्हिस्की (350 एमएल और 180 एमएल पैकिंग) तथा इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (180 एमएल, 350 एमएल और 750 एमएल पैकिंग) की कुल 690 पेटियां बरामद की गईं। इनमें लगभग 16,140 बोतलें शामिल थीं।