
MP News
MP News: भोपाल: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और धारा 35A की समाप्ति के 6 वर्ष पूरे होने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देशवासियों को हार्दिक बधाई दी। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा, “‘एक विधान, एक निशान, एक प्रधान’ के संकल्प को साकार करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद-370 और धारा 35A को समाप्त कर देश की एकता और अखंडता को अभूतपूर्व मजबूती प्रदान की गई।”
MP News: विकास की मुख्यधारा
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को विकास, लोकतंत्र और समान अधिकारों की मुख्यधारा से जोड़ा है। इस कदम से दोनों क्षेत्र ‘विकसित भारत’ के निर्माण में पूर्ण गति के साथ योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह निर्णय न केवल देश की एकता को सशक्त करता है, बल्कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नागरिकों को समान अवसर और अधिकार प्रदान करता है, जिससे वे राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”
MP News: एकता का प्रतीक
डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की और कहा कि अनुच्छेद-370 और धारा 35A को हटाने का निर्णय देश की एकता और अखंडता के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। इस कदम ने ‘एक भारत, एक संविधान’ के संकल्प को साकार करते हुए देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है।