
MP News
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आयोजित 5वें राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कचरा प्रबंधन पर सभी निकाय सकारात्मक कार्य करते रहेंगे। उन्होंने भोपाल को देश की सबसे स्वच्छ राजधानियों में से एक बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। कार्यक्रम में अमृत योजना के अंतर्गत 5,364 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। इनमें जल-प्रदाय, सीवरेज परियोजनाएं, हरित क्षेत्र विकास और मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास से जुड़े कार्य शामिल हैं। समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, और आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास संकेत भोंडवे मौजूद रहे।
MP News : स्वच्छता समग्र कार्यशाला का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान ‘स्वच्छता समग्र’ कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश में वायु गुणवत्ता, शहरी स्वच्छता और लीगेसी वेस्ट प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा हुई। कार्यशाला के पहले सत्र में आयुक्त संकेत भोंडवे ने प्रदेश की स्थिति और आगे की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह, एमडी पर्यटन विकास निगम इलैया राजा और डायरेक्टर रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन डीपी सिंह ने नर्मदा बेसिन एवं धार्मिक-पर्यटन नगरों की स्वच्छता चुनौतियों पर विचार रखे।
दूसरे सत्र में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके, ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार, इंदौर आयुक्त दिलीप कुमार यादव, ग्वालियर आयुक्त संघ प्रिय और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सचिव ने लीगेसी अपशिष्ट प्रबंधन पर सुझाव दिए। समानांतर सत्र में भोपाल महापौर मालती राय, उज्जैन आयुक्त अभिलाष मिश्रा, भोपाल आयुक्त संस्कृति जैन और सागर आयुक्त राजकुमार खत्री ने शहरों की कार्ययोजना, सफाई, सौंदर्यीकरण एवं छोटे शहरों के विकास पर चर्चा की।
MP News : सफाई मित्रों से संवाद
कार्यक्रम के अंत में सफाई मित्रों से संवाद सत्र रखा गया, जिसमें उनकी कुशलता वृद्धि, सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ाव पर चर्चा हुई। आयुक्त भोंडवे ने बताया कि समारोह में स्वच्छता पखवाड़ा पर आधारित विशेष फिल्म प्रदर्शित की गई और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 का डिजिटल पोस्टर लॉन्च किया गया।
MP News : नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले निकाय
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नेशनल अवॉर्ड पाने वाले निकायों को सम्मानित किया गया। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सफाई मित्र सुरक्षित शहर कैटेगरी में जबलपुर नगर निगम को सेकेंड प्राइज और स्वच्छतम वायु सर्वेक्षण में सेकेंड रैंक मिली। डिवीजनल रैंकिंग में जबलपुर डिवीजन को पहली रैंक प्राप्त हुई। उज्जैन नगर निगम को 3-10 लाख आबादी वाले शहरों में पुरस्कार मिला, जबकि डिवीजनल रैंकिंग में उज्जैन डिवीजन को सेकेंड रैंक। भोपाल नगर निगम को 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में स्वच्छ शहर नेशनल अवॉर्ड में सेकेंड रैंक और डिवीजनल रैंकिंग में तीसरी रैंक मिली। ग्वालियर नगर निगम को प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर कैटेगरी में पुरस्कार मिला। देवास नगर निगम को 50 हजार से 3 लाख आबादी वाले शहरों में स्वच्छ शहर में पहली रैंक और स्वच्छतम वायु सर्वेक्षण में पहली रैंक। इंदौर नगर निगम को सुपर स्वच्छ लीग (मिलियन प्लस) और एनसीएपी सिटीज में फर्स्ट रैंक। शाहगंज नगर परिषद को 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में स्वच्छ शहर थर्ड रैंक। बुदनी नगरपालिका को सुपर स्वच्छ लीग वेरी स्मार्ट सिटीज पुरस्कार।
MP News : अन्य श्रेणियों में सम्मान
मध्यम कैटेगरी (50 हजार से 3 लाख आबादी) में सिंगरौली (रैंक 4), रीवा (रैंक 5), सीहोर (रैंक 6), खुरई (रैंक 7), कटनी (रैंक 8) नगर निगम/पालिकाओं को सम्मान। 20-50 हजार आबादी वाले शहरों में रहली (रैंक 4), मनासा (रैंक 6), खातेगांव (रैंक 7), खजुराहो (रैंक 14), आगर (रैंक 15) को पुरस्कार। वेरी स्मॉल सिटीज (20 हजार से कम) में नगरी (रैंक 9), नयागांव (रैंक 11), कन्नौद (रैंक 17), सीतामऊ (रैंक 19), सांवेर (रैंक 22) को सम्मान। फास्टेस्ट मूवर्स सिटीज में सेधवा, पन्ना, नीमच, सतना, सीधी (मध्यम), बड़वाह, पिपरिया, सोहागपुर, राहतगढ़, जौरा (छोटे), अमरपाटन, पिपलोदा, पिपलरवां, टोंकखुर्द, खरगापुर (वेरी स्मॉल) को पुरस्कार। स्वच्छता ही सेवा 2025 में बेस्ट परफॉर्मर्स में नैनपुर, नरसिंहपुर, न्यूटन चिखली, बरघाट, पिपलिया मंडी (एक्सीलेंट), टीकमगढ़ को सम्मान। शहरी पीएम आवास योजना में इंदौर, बैरसिया, निवाली बुजुर्ग को पुरस्कार। पीएम स्वनिधि में रतलाम, सारणी, शाढोरा को सम्मान। मिशन कर्मयोगी में नीलोफर, अशोक राय, सत्य प्रकाश सिंह टॉपर्स।
MP News : सीएम का संदेश
मुख्यमंत्री ने सफाई मित्रों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश को 22,000 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात मिल रही है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, देवास, बुधनी को नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्होंने कचरा ढेर समाप्त करने का संकल्प लिया।