
MP News : राजस्व कार्यालय जवा इन दिनों जनचर्चा में....रीडर का पैसा लेने का ऑडियो जमकर हो रहा वायरल
MP News
MP News : रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय जवा इन दिनों जनचर्चा मे है।अपनी आपको रीडर कहने वाले के द्वारा किसी व्यक्ति से काम के एवज पर बातचीत करने में पैसे लेने का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है
Big Breaking News : भूमि घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली जमानत
MP News : आखिर जिम्मेदार अधिकारीयो की नजर इस घूस खोर सेक्सश रीडर की ओर क्यों नहीं जा रही है, अब देखना तो यह कि वायरल आडियो पर जो काम कराने के एवज पर पैसे लेने की मांग की जा रही है क्या जांच कर कार्रवाई होगी या फिर ऐसे ही भष्टाचार चलता रहेगा।
MP News
इस आडियो की वास्तविकता का खुलासा जांच के बाद ही होगा कि अपने आप को रीडर कहने वाले की है या,नहीं आडियो की पुष्टि हम नहीं करते लेकिन आप एक-एक शब्द सुनिए किस तरह से पूरे कार्यालय का चिट्ठा दोनों व्यक्तियों के बीच हुई चर्चा में खोला जा रहा है ,अगर यह ऑडियो हकीकत में रीडर
Anti Paper Leak Law : पेपर लीक पर 1 करोड़ का जुर्माना, 10 साल की होगी सजा…एक्ट का ड्राफ्ट हुआ तैयार
और किसी अन्य व्यक्ति के साथ का है तो निश्चित तौर पर कलेक्टर को ऐसे मामले में गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।