MP News
MP News : जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से दुखद घटना की खबर सामने आई है। केंद्रीय विद्यालय खमरिया की 9वीं कक्षा की चार छात्राएं मंगलवार को स्कूल जाने का बहाना बनाकर भदभदा फॉल घूमने गई थीं। इसी दौरान दो छात्राओं की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि अन्य दो छात्राएं सुरक्षित रहीं।
MP News : जानकारी के अनुसार, श्रद्धा कोरी, स्मृति यादव, प्रतिज्ञा ठाकुर और आयुषी सोनवारे घर से स्कूल जाने का बहाना बनाकर सीधे भदभदा फॉल पहुंचीं। वहां चारों छात्राओं ने कुछ समय साथ बिताया, फिर अलग-अलग घूमने चली गईं। इसी दौरान श्रद्धा और स्मृति का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गईं। प्रतिज्ञा और आयुषी उस समय फॉल के दूसरे हिस्से में थीं। जब उन्होंने अपनी सहेलियों को देर तक नहीं देखा तो डर के मारे घर लौट आईं।
MP News : परिजन जब दो छात्राओं के घर नहीं लौटने पर उनकी तलाश में जुटे, तो उन्हें पता चला कि चारों भदभदा फॉल गई थीं। रांझी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार सुबह रेस्क्यू अभियान शुरू किया। गोताखोरों ने करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद श्रद्धा और स्मृति के शव बरामद किए। श्रद्धा का शव सुबह 11:30 बजे और स्मृति का शव दोपहर करीब 1 बजे निकाला गया।
MP News : एसआई मयंक यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है कि कहीं किसी तरह की अनहोनी या कहासुनी तो नहीं हुई। घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है और परिजन सदमे में हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






