
MP Narsinghgarh : साहब मै ज़िंदा हु मुझे कागजो में मार दिया, किसने कहा ऐसा जानें पूरा मामला
नरसिंहगढ़ : MP Narsinghgarh : भ्रष्टाचार किस स्तर तक पहुंच गया कि यहां मृतकों के परिजनों को मिलने वाली सहायता राशि हड़पने के लिए जीवितों को कागजो में मार दिया और अंत्येष्टि सहायता राशि भी ले ली
MP Narsinghgarh : कई बार पुरषोत्तम ने अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों को आवेदन दिए, लेकिन अब तक जिंदा नही हों पाए वोट डालने के लिए गए थे तौ पीठासीन अधिकारी ने कहा कि तुम तो मर चुके हो।, वोट नहीं डालने दिया
बुधवार को जिला पंचायत में आयोजित साधारण सभा की बैठक में पुरुषोत्तम चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया ने बैठक में खड़ा करते हुए कहा कि इन्हें जिंदा किया जाए व दोषियों पर कार्रवाई की जाए,पुरुषोत्तम चंद्रवंशी ने बैठक में खड़े होकर कहा कि साहब में, जिंदा हूं, पर मुझे कागजों में मार दिया
इसके बाद जिला पंचायत सीईओ महिप किशोर तेजस्वी ने कहा कि इन्हें मृत घोषित कर दिया तो इनकी जांच करा लेते हैं।ऐसे में सांसद रोडमल नागर ने कहा कि जांच तो होती रहेगी, पहले तो इन्हें जिंदा किया जाए
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नरसिंहगढ़ जनपद के तिंदोनिया निवासी पुरुषोत्तम चौधरी को 1 नवंबर 2018 में मृत घोषित कर दिया, जबकि वह जिंदा है।
बताया गया हे की मतदता सुचि से नाम हटा दिया। उसी गांव के अर्जुन चंद्रवंशी व एक अन्य को भी मृत घोषित कर दिया
जिला पंचायत अध्यक्ष ने
तीनों के दस्तावेज सीईओ को देते हुए कहा कि तीनों मृतकों को जिंदा किया जाए व दोषियों पर कार्रवाई की जाए।