
MP Morena Crime News
MP Morena Crime News
मुरैना, भूपेन्द्र भदौरिया
MP Morena Crime News : मुरैना में जिले के सिहोनिया थाना इलाके के गोपी गाँव के पास डेम में तैरती हुई कार में दो कंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई दरअसल मंगलवार देर शाम गोपी गांव के ग्रामीणों को डेम में कार तैरती हुई
Liquor Scam Case : शराब घोटाले मामले में अनवर ढेबर की मुश्किलें बड़ी….
MP Morena Crime News :दिखाई दी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के जैसे ही गेट खोले तो उसमे दो कंकाल दिखाई दिए पुलिस ने दोनों कंकालों को कार के अंदर से खुरच के बाहर निकाला उसके बाद पुलिस ने पता करने की कोशिश की तो पता चला कि
अंबाह थाने में फरवरी माह में महिला की गुमशुदी दर्ज है उसके पति को बुलवाया तो उसने कपड़ों के आधार पर अपनी पत्नी होने का शक जाहिर किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुऐ बताया है कि मृतका मिथिलेश सखवार पत्नी मुकेश सखबार उम्र 40 वर्ष
निवासी छत्तकापुरा मृतक नीरज सखवार उम्र 38 वर्ष जो कि परिवार के रिश्ते में देवर भाभी है। इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के चलते मृतका मिथिलेश सखवार को अंबाह घर से फरवरी माह में उसका देवर भगाकर ले गया था पति ने अपने स्तर पर पत्नी की काफी तलाश की लेकिन
MP Morena Crime News
जब कहीं कोई अता-पता नहीं चला तो पति मुकेश सखबार ने अंबाह पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी मुकेश सखवार पेशे से शिक्षक है और वह बाहर नौकरी करता है आज मंगलवार को गोपी गांव के पास बाहरी कुंवारी नदी पर बने पानी स्टांपाडेम के बरसात को लेकर गेट
खोले गए डेम से जैसे ही पानी कम हुआ तो उसमें एक कार पानी मे तैरती ग्रामीणों को दिखी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिहोनिया थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी बीच ग्रामीणों की काफी भीड़ भी इकट्ठी हो गई ।
पुलिस ने देखा तो कार में दो सडी गली लाश रखी पाई गई। जिसमें एक महिला दूसरा पुरुष था मृतका के पति मुकेश सखवार ने पुलिस के समक्ष अपनी पत्नी मिथिलेश सखवार व भाई नीरज सख़वार की शिनाख्त की पुलिस ने मौके से कार सहित दोनों डेड बॉडी को आवश्यक
कार्रवाई कर अपने कब्जे में लिया है अब दोनों कंकालों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा जहां उनका पीएम करवाया जाएगा। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।