
MP Monsoon Session
MP Monsoon Session: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन खंडवा जिले को जबलपुर की बजाय इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ने की पुरानी मांग एक बार फिर सदन में गूंज उठी। पंधाना विधानसभा से भाजपा विधायक छाया मोरे ने यह मामला प्रमुखता से उठाया और खंडवा से जबलपुर की दूरी को देखते हुए न्यायिक सुविधा के लिए इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ने की मांग रखी।
MP Monsoon Session: छाया मोरे ने कहा कि खंडवा से जबलपुर की दूरी लगभग 477 किलोमीटर है, जबकि इंदौर महज 130 किलोमीटर दूर है। जबलपुर हाईकोर्ट की दूरी के कारण लोगों को न्याय पाने में काफी कठिनाई होती है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। उन्होंने इंदौर हाईकोर्ट की खंडपीठ से खंडवा को जोड़ने के लिए सरकार से विशेष पहल की मांग की।
MP Monsoon Session: इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी सहमति जताई और कहा कि यदि खंडवा को इंदौर से जोड़ा जाता है तो वहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगी।
MP Monsoon Session: वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस मुद्दे पर संज्ञान लेने का आग्रह किया। कमलनाथ ने कहा कि यह विषय वर्षों से लंबित है और अब इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
MP Monsoon Session: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सदन में भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने बताया कि परिसीमन आयोग का गठन किया जा चुका है और आवश्यक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
MP Monsoon Session: गौरतलब है कि खंडवा और बुरहानपुर जिले जबलपुर हाईकोर्ट के क्षेत्राधिकार में आते हैं, जिससे न्याय के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इससे पहले खंडवा से भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी इस विषय को दिल्ली में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के समक्ष उठा चुके हैं और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.