LALITSHANKAR DHAKAD
MP Mandsaur : भीषण गर्मी में मानव हो या फीर पशु पक्षी सभी को ठंडे पानी की तलाश रहती है पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। इसी उद्देश्य को लेकर मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन एवं नवोदय विद्यालय एलुमिनी एसोसिएशन मंदसौर लदुना द्वारा पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे लगाए गए।
MP Mandsaur : कार्यक्रम की शुरुआती तौर पर नवोदय विद्यालय परिसर में 151 पेड़ पौधों पर परिंडे लगाए गए।। वही विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिदिन पानी डालने का संकल्प लिया।वही संस्था द्वारा नवोदय विद्यालय परिसर, लदुना किला, पुलिस थाना परिसर सीतामऊ, कॉलेज परिसर पर भी परिंडे लगाए गए।।आज संस्था द्वारा 200 परिंडे लगाए गए।
संस्था प्रतिदिन बेजुबान जानवरों पक्षियों की जान बचाने के लिए परिंडे ( सकोरे ) लगा रही हैं।।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य एच.एस रेगर., सीतामऊ थाना प्रभारी माेहन मालवीय,संस्था के संस्थापक कृष्णा परिहार,नवोदय विद्यालय एलुमिनी एसोसिएशन मंदसौर अध्यक्ष युवराज सिंह झाला लदुना आदि विघार्थी सहित आमजन मौजूद थे
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.