MP Latest News
MP Latest News
बड़नगर,महेश सोनगरा
MP Latest News : अपने ही प्लांट पर मकान का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं पिड़ीत पड़ोसी कर रहा परेशान नहीं हो रही सुनवाई बड़नगर थाने से लगाकर उज्जैन एसपी व कलेक्टर तक को कर चुका है शिकायत
IPL Betting : सट्टे का बाजार 45 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा गर्म….पढ़े पूरी खबर
MP Latest News : बड़नगर की गेंदाबावड़ी निवासी विद्या बाई ने बताया कि मेरा प्लाट आजाद चौक पर स्थित है जहां पर मैं मकान बनाना चाह रही हूं लेकिन मेरा पड़ोसी पवन शर्मा मुझे मकान निर्माण नहीं करने दे रहा है और आए दिन गाली गलौज करता है
MP Latest News : मारपीट भी करता है जिसकी शिकायत मैंने बड़नगर थाने से लगाकर वरिष्ठ अधिकारियों तक को की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और मैं अपना मकान बनाने से वंचित हो रही हूं।
फरियादी विद्या बाई के पुत्र श्याम शर्मा ने बताया कि विगत 5-6 वर्षों से पड़ोसी पवन शर्मा हमें परेशान कर रहा है हमारे साथ गाली गलौज कर झगड़ा फसाद करता है जबकि मेरे पास कोर्ट से मकान बनाने का फैसला भी है व नगर पालिका से भवन निर्माण की अनुमति भी ले रखी है
उसके बाद भी पड़ोसी पवन शर्मा हमें हमारे ही प्लाट पर मकान का निर्माण नहीं करने दे रहा है मैंने जनसुनवाई में उज्जैन कलेक्टर को भी शिकायत की है व उज्जैन एसपी को भी इसकी शिकायत की है
Uttarakhand Latest : उत्तराखंड के जंगल में आग लगने से वन्य जीव भयभीत…देखें वीडियो
और बड़नगर थाने में कई बार अनगिनत आवेदन देने के बाद भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब देखना यह होगा की जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कब तक ध्यान देते हैं
और पीड़ित महिला व उसके पुत्र को उसका मकान निर्माण करवाने में कितना सहयोग प्रदान करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
