
MP Khandwa Fraud
MP Khandwa Fraud
खंडवा मध्यप्रदेश,ओपी श्रीवास
MP Khandwa Fraud : खंडवा : डबल नोट बनाने के चक्कर में फिर आया किसान बहरूपिया तांत्रिक के झांसे में,डुल्हार फाटे पर बनाया था आरोपियों ने ठगी का अड्डा , एक किसान आया सामने, बहरुपिया बने तांत्रिक ने पेंटी में साढ़े 3 लाख रुपए रखवाए , किसान से किसान ने ताला खोला तो मिले गोभी- बेगम
MP Bhopal News : चुनाव परिणाम आने के बाद मंत्रियों पर बढ़ेगा बेहतर प्रदर्शन का दबाव….
MP Khandwa Fraud : खंडवा जिले के पंधाना थाना अंतर्गत ग्राम डुल्हार फाटे पर टपरी बनाकर रह रहे ठगों ने एक किसान को झांसे में लेकर साढ़े 3 लाख रुपए डबल नोट बनाने के नाम पर ठग लिए,
पंधाना टिआई विकास खिंची ने बड़वानी ईनायकी गुड़ा थाना वरला में रहने वाला शांतिलाल पिता सीलदार आर्य एक छोटा किसान है, वह तीन माह पहले सेंधवा बाजार आया था , वहां उसकी मुलाकात सूरज बाबा के रेकेट के एक सदस्य से हुई
शांतिलाल को उसने कहां डुल्हार फाटे पर झोपड़ी में सुरज बाबा रहते हैं, वह रुपए डबल करके देते हैं, शांतिलाल उसकी बातों को परखने के लिए सूरज बाबा की झोपड़ी में पहुंचा , बाबा ने पुरा आम मंडल तैयार कर रखा था, शांतिलाल को दिखाने के लिए उसने ही एक भक्त को
ग्राहक बनाकर खड़ा किया, उससे पेंटी में रुपए रखवाए , फिर पेंटी पर तांत्रिक क्रिया करने का दिखावा किया, पेंटी में रखे रुपयों को निकलवाए तो वह दोगुने थे, जिसे देख वहा बैठे सदस्य बाबा की जय-जयकार करने लगे
MP Khandwa Fraud
Social Media Tweet : जिनकी नजर आपके मंगलसूत्र पर है, उन लुटेरों पर करो वोट से प्रहार : भाजपा
यह पुरा खेल शांतिलाल को दिखाने के लिए किया जा रहा था, शांतिलाल झांसे में आ गया और वह इसे बाबा का चमत्कार समझने लगा,
शांतिलाल की आपबीती
शांतिलाल ने बताया कि सूरज बाबा ने कहां था की पेंटी को घर ले जाओ, पेंटी नोटों से भरा जाएगी, यदि इसे बीच रास्ते में खोलोगे तो किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती है, इसकी जवाबदारी हमारी नहीं होगी, मुझे घर पहुंचने में करीब रात 12 बज गए, पेंटी का वजन देख वह बहुत
खुश था, लगा बाबा ने पेटी नोटों से भरा दी, जब पेंटी का ताला खोलकर देखा तो उसमें रुपयों नहीं बल्कि गोभी का फूल आलू बेगन और फूल पड़े थे, पुलिस से शिकायत की तो आरोपी आरोपी सूरज बाबा पिता चंदन गिरी उम्र 26 वर्ष ,
रुबाब पिता प्रताप गिरी उम्र 35 वर्ष , ज्ञाना पिता तानिया गिरी , सभी निवासी डुल्हार फाटा को गिरफ्तार कर शांतिलाल के रुपए भी जप्त कर लिए हैं, आरोपी मुलतह खालवा क्षेत्र के रहने वाले हैं ,इन पर मारपीट के मामले भी दर्ज है,
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.